Buxar, Vikrant : इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के बैनर तले बक्सर में ‘साम्प्रदायिक-फासीवाद विरोधी मार्च’ निकाला गया. मार्च कवलदह पोखरा से शुरू हुआ. जो अम्बेडकर चौक, ज्योति चौक, पी पी रोड़ होते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल पर पहुँचा. वहां सभा मे तब्दील हो गया. मार्च के दरम्यान बक्सर शहर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद डॉ० भीम राव अम्बेडकर, ज्योति प्रकाश और वीर वाकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के डुमरांव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह कर रहे थे। शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर डुमराँव विधायक डॉ० अजीत कुशवाहा, भाकपा माले के जिला सचिव नवीन, नीरज कुमार, राजेश शर्मा, गनेश सिंह, अंकित सिद्धार्थ सहित तमाम उपस्थित नौजवानों ने माल्यार्पण किया. साथ ही एक मिनट का मौन रखकर देश के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
मौंके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 115वीं जयंती पर भी उनकी प्रासंगिकता उतनी ही महत्वपूर्ण है. जितनी आजादी के आंदोलन के दरम्यान थी. विधायक डा. सिंह ने आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठन जैसे कि एबीवीपी, विश्व हिंदू परिषद् ,बजरंग दल एवं बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
आगे विधायक नें कहा कि पिछले कुछ सालों से भगत सिंह की फोटोशॉप द्वारा उनकी पगड़ी का रंग बदल कर अपने पोस्टरों पर इस्तेमाल कर रहे हैं। अब पीएम भी मन की बात में भगत सिंह से प्रेरणा लेने की बात कर करते हैं . विधायक ने सवाल खडा करते हुए कहा कि लेकिन क्या सिर्फ किसी व्यक्ति की तस्वीर इस्तेमाल कर और बिना उसके विचारों को अपनाए और उनको आत्मसात किए,