Adarsh : कानपुर में बेटी के 14 साल के प्रेमी की बाप-बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी। किशोर का कान काटकर ईंट से चेहरा कूंचा और फिर पेट में सरिया घोंपकर मार डाला। इसके बाद 15-20 ईंट बांधकर शव को गंगा बैराज के पास तालाब में फेंक दिया। गुरुवार सुबह पुलिस ने तालाब से लड़के का शव बरामद कर लिया। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला ग्वालटोली के रामपुर लोधवाखेड़ा गांव का है।
ACP अमरनाथ यादव ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम सौरभ है। वह गांव के ही स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। 27 सितंबर की रात वह पास के ही गांव लोधवाखेड़ा में लड़की से मिलने के लिए गया था। सौरभ के साथ उनके तीन दोस्त भी थे। रात के वक्त वह लड़की के घर से कुछ दूरी पर ही उससे बातचीत कर रहे थे। तभी लड़की के पिता ऊदन ने सौरभ को बेटी से बात करते हुए देख लिया।
अमरनाथ यादव ने बताया कि बेटी को दोस्त से बात करते देखकर ऊदन आग बबूला हो गया। उसने अपने बेटे के साथ मिलकर सौरभ को पकड़ लिया। सौरभ को पकड़ता हुआ देख उसके साथ आए दोस्त मौके से भाग गए। इसके बाद बाप-बेटे ने सौरभ की बेरहमी से पिटाई की। हत्या करके शव में ईंट बांधकर तालाब में फेंक दिया। शव बरामद करा लिया गया है। शव की जांच में एक कान कटा मिला है। पेट में धारदार हथियार के घाव है। चेहरे को ईंट से कूंचा गया है।
वहीं मृतक सौरभ के पिता बबलू किसान ने बताया, हमारा बेटा सौरभ मंगलवार को दोस्त कौशल, राकेश और सनी के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने उन्नाव गया था। रात 12 बजे लौटते समय नत्थापुरवा के पास गांव के ऊदन और सोनू ने घेर लिया। चारों भागने लगे, तो लोहे की रॉड फेंककर मारी। सौरभ वहीं गिर पड़ा। उसके तीन दोस्त भाग निकले। तीनों ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
पिता ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग भागते हुए वहां पहुंचे। मगर, सौरभ के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मैंने ग्वालटोली थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। इसके बाद हमने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी ऊदन, उसके बेटे सोनू समेत 4 पर जानलेवा हमले और अपहरण का केस दर्ज किया।
ऐसे खुला राज :
वहीं सौरभ के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तहरीर में शक के आधार पर लिखवाए लोगों की लोकेशन ट्रेस की। सोनू के एक दोस्त को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सौरभ, मारपीट के आरोपी ऊदन की बेटी से मिलने गया था। दोनों को ऊदन ने एक साथ देख लिया था। इसके बाद गुस्से में उसने मारपीट की थी। इस आधार पर पुलिस ने ऊदन के बारे में पूछताछ और तेज कर दी।
आखिरकार पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ऊदन को हिरासत में ले लिया। ACP कर्नलगंज अमरनाथ यादव ने बताया उसने सौरभ की हत्या की बात स्वीकार कर ली। डिटेल्स पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।