Muzaffarpur के Ansh की प्रतिभा देख मोहित हुए Tej Pratap Yadav, बोले- मेरा पूरा सपोर्ट है आगे बढ़ो

ट्रेंडिंग मुजफ्फरपुर

Patna, Beforeprint : हमारे देश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, कला भी ऐसी जो सबके चेहरे पर मुस्कराहट ले आए। आप ने मिमिक्री आर्टिस्ट तो बहुत देखें होंगे पर आज हम ऐसे मिमिक्री आर्टिस्ट के बारे में आप को बताने जा रहे हैं जिसने अपने इस हुनर से सब का मन मोह लिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर के 8 वर्षीय कक्षा 6 में पढ़ने वाले अंश मिश्रा की। अंश मिश्रा लालू यादव, अखिलेश यादव, नाना पाटेकर, सनी देओल, धर्मेंद्र समेत कई शख्सियतों की मिमिक्री करने में माहिर है।

उसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए आज बिहार के पर्यावरण मंत्री एवं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नन्हे अंश से मुलाकात की. वो कहते हैं न कि प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती. इसी का उदाहरण है मुजफ्फरपुर का अंश मिश्र. बड़े बड़े कलाकारों, सितारों, राज नेताओं से लेकर जानवरों तक की आवाज निकलने में माहिर अंश मंत्री तेज प्रताप यादव से मिल कर बेहद उत्साही हुआ।

वहीं तेज प्रताप यादव ने भी उसकी इस प्रतिभा की सराहना करते हुए उस से अपने पिता लालू यादव की मिमिक्री करने को कहा. अंश ने जब लालू यादव की मिमिक्री की तो तेज प्रताप खुद को हसने से रोक नहीं पाए और कहा कि ऐसे टैलेंटेड बच्चों को आगे बढाने की जरुरत है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है कि इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गया । मैं ऐसे कलाकारों का हमेशा साथ दूंगा।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि अंश को आगे बढ़ाने में मैं हर संभव मदद का प्रयास करूँगा ताकि अंश आगे चल कर बिहार का नाम रौशन कर सके । एक बार आप भी देखिए कि किस तरह से नन्हे अंश ने लालू यादव की मिमिक्री कर के दिखाई।