Kanpur, Beforeprint : आम आदमी पार्टी का निकाय चुनाव में केंद्र बिंदु कानपुर बनने जा रहा है। पार्टी मेयर सहित सभी 110 वार्डों में प्रत्याशी लड़ाने की तैयारी में जुटी है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल चुनाव की शुरुआत कानपुर से करने की चर्चा जोरों पर हैं। प्रदेश नेतृत्व की निगरानी में जिला कमेटी अल्पसंख्यक महासम्मेलन की तैयारी में जुटी है।
आप के प्रवक्ता मदनलाल भाटिया का दावा है कि कानपुर में लोग आप से जुड़ रहे हैं। पुरानी कमेटी भंग करके उमेश यादव को अध्यक्ष बनाया गया है। महिला, युवा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का गठन किया जा चुका है। टिकट के दावेदारों के लिए पार्टी के लखनऊ ऑफिस से फॉर्म भेजे जाएंगे। लोगों को जोड़ने और वार्डों व मेयर की टिकट के दावेदारों के चयन का आधार ट्रिपल सी रखा गया है। इसका मतलब कैरेक्टर, करप्शन और क्रिमिनल है। भाटिया कहते हैं कि पार्टी में प्रवेश के लिए साफ-सुथरी छवि, भ्रष्टाचार का आरोप न हो और कोई आपराधिक रिकार्ड न होना आवश्यक है। पढ़े लिखे साफ सुथरे लोगों की पार्टी की छवि का लाभ आप को मिल रहा है।
बीते दिनों सांसद संजय सिंह ने कानपुर में बैठक करके संगठन मजबूती के मंत्र दिया था। बैठक में उमेश यादव, पूर्व विधायक कृष्णा प्रजापति, मदनलाल भाटिया, पुष्पा सिंह, आबिद अली गाज़ी आदि लोग थे। निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए आप ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अध्यक्षता में चुनाव समिति बनाई है, जो नगर पंचायतों, नगर निगम और नगर पालिका के साथ समवन्य भी बैठाएगी। प्रत्याशी चयन में बारीक छानबीन की जाएगी। प्रवक्ता मदनलाल भाटिया बताते हैं कि टिकट आवेदन प्रपत्र यह कॉलम भी है दावेदार पर कोई आपराधिक मुकदमा व भ्रष्टाचार आदि का आरोप तो नहीं है।