बाइक दुर्घटना में युवक घायल, सिर फटा

बेतिया

अमोलवा अस्पताल में इलाज नहीं होने पर ग्रामीणों ने घंटों सड़क यातायात किया बाधित
पुलिस व ग्रामीणों की पहल पर आवागमन बहाल

Bettiah/Awadhesh Kumar Sharma: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के पकड़ी गांव का युवक बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। बाइक दुर्घटना में घायल युवक की अमोलवा अस्पताल में उचित चिकित्सा नहीं होने के कारण पकड़ी व माधोपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य मार्ग घंटो अवरुद्ध कर दिया। बताया गया है कि पकड़ी गांव निवासी लाल बिहारी मुखिया का पुत्र विपिन कुमार (20 वर्ष) बाइक दुर्घटना में गुरुवार को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समक्ष घायल हो गया।

दुर्घटना में विपिन का सिर फट गया है, जिसको अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमोलवा में ले जाया गया, अस्पताल में डॉक्टर उस समय उपस्थित नहीं पाए गए, अन्य स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम ने उसका ड्रेसिंग कर टिटनस का सुई दे दिया। घायल युवक को गौनाहा से एंबुलेंस मंगाकर बेहतर इलाज के लिए गौनाहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में टांका लगाकर बैंडेज किया गया। घायल युवक विपिन कुमार ने बताया कि पकड़ी से माधोपुर गांव में डीलर के यहां राशन लेने जाने के क्रम मे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वह घायल हो गया।

इधर आक्रोशित पकड़ी व माधोपुर गांव के लोगों ने अमोलवा अस्पताल के समक्ष सड़क पर बांस का बल्ला लगाकर सड़क को करीब 2 घंटे तक बाधित कर दिया। आक्रोशित मुखिया प्रतिनिधि राज मिश्र, वार्ड 09 के प्रतिनिधि एन आलम, वार्ड 10 के वार्ड सदस्य शत्रुधन राम, गैसूल आजम, बसंत कुमार, विशाल कुमार, धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि अस्पताल में इस दुर्घटना के समय डॉक्टर उपस्थित नही पाए गए। अस्पताल में दवा व टाका देने की भी व्यवस्था नहीं पाई गई। इसीलिए आक्रोशित लोगों ने सड़क को करीब 2 घंटे तक जाम रखा, आधा घंटा विलंब से अस्पताल पहुंचे डॉक्टर बदरुल हसन ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा नहीं है। जिससे लोगों को उचित मात्रा में दवा दिया जा सके।

उन्होंने बताया कि 1 सितंबर 2022 को 32 किस्म की दवा की मांग जिला से की गई, परंतु मात्र 6 किस्म की दवा ही उपलब्ध कराई गई है। ऐसे ही 14 सितंबर 2022 को 37 किस्म के दवा की मांग अस्पताल से की गई, परंतु मात्र 8 किस्म का दवा ही 15 सितंबर 2022 को अमोलवा अस्पताल को मुहैया कराई गई। डॉ बदरुल हसन आयुष चिकित्सक बताए गए हैं। जबकि अमोलवा में एमबीबीएस डॉक्टर होना चाहिए। गौनाहा पुलिस व ग्रामीणों की पहल से सड़क जाम खत्म हुआ। घटना स्थल पर पहुंचे एसआई महेश प्रसाद ने बताया कि घायल युवक को एंबुलेंस से गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना में घायल युवक खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़े..