Muzaffarpur/Befoteprint. जिले के बंदरा पीएचसी में महिला सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान पिछले तकरीबन 6 महीने से नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण से इन सफाई कर्मियों में आर्थिक तंगी उत्पन्न है। लिहाजा इन महिला सफाई कर्मियों में परेशानी के साथ नाराजगी है।
महिला सफाई कर्मियों ने बताया कि पिछले 6 महीने से उन लोगों को बंदरा पीएचसी में लगातार सफाई कार्य करने के बावजूद अब तक मासिक वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर पीएचसी प्रभारी से कई बार शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी है।
इन महिलाओं ने बताया कि पिछले दिनों गायघाट विधायक निरजंन राय से भी इस मामले में मिलकर शिकायत उन्होंने की थी, बावजूद इस मामले में अब तक कार्यवाई नहीं हो सकी है, लिहाजा काम के बावजूद पगार नहीं मिलने से इनमें आर्थिक संकट उत्पन्न है।उन्होंने बताया कि पीएचसी में ठेका पर उन लोगों को रखा गया था। प्रत्येक महीने वेतन का भुगतान किया जा रहा था, लेकिन पिछले 6 महीने से वेतन का कोई अता पता नहीं है और चिकित्सा विभाग के अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े..