Purnea, Rajesh Kumar Jha : बिहार में नकली नोटों की छपाई कर बाजार में खपाने वाले गिरोह का पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से पुलिस ने चार लाख 91 हजार नकली नोट भी बरामद किए हैं. पूर्णिया के जानकी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम के साथ मिलकर पुलिस ने पूर्णिया-मधेपुरा सीमा के पास से इन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया. इस मामले में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने जानकारी दी. सारे नोट 100-100 रुपये के हैं. नोट को छापने के लिए किसी भी प्रकार के मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया बल्कि सामान्य प्रिंटर और कागज का इस्तेमाल हुआ है.
एसपी दयाशंकर ने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि जानकी नगर की ओर से चार-पांच व्यक्ति बाइक से जाली नोट लेकर पूर्णिया आ रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए बनमनखी एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. इसके बाद ये शातिर पकड़े गए हैं.
एसपी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजकर पांच मिनट पर ग्राम-मोहनिया नवटोलिया से लगभग 200 मीटर पूरब एनएच-107 पर सुनसान जगह देखकर वाहन चेकिंग शुरू की गई थी. इस क्रम में तीन बाइक ग्राम मोहनिया नवटोलिया से आती दिखी. पुलिस ने रोक कर चेक करना चाहा तो तीनों बाइक सवार गाड़ी घुमाकर भागने लगे.
इस पर विशेष टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े जाने वालों में अमित कुमार साह, सुभाष कुमार शर्मा, मो. ऐनुल, नीतीश कुमार और गणेश कुमार शामिल हैं. इनके पास से नकद कुल चार लाख 91 हजार नकली नोट जब्त किए गए. इसके अलावा बाइक और मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है.