Champaran : मोतिहारी के मेयर पद पर 18 और उपमेयर पद के 24 प्रत्याशी अब मैदान में, चुनाव चिन्ह हुआ वायरल

मोतिहारी

-पार्षद पद के कुल 21 प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ा

Motihari/Rajan Dwivedi : मोतिहारी नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया गुरूवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन मेयर पद के तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांन पत्र वापस लिया। इसके साथ ही मेयर पद पर 18 प्रत्याशी मैदान में रह गये। वहीं उपमेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी अब मैदान में हैं। पार्षद पद के पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिये। इस तरह से तीन दिनों में कुल 21 पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।

अब कुल पार्षद प्रत्याशियों की संख्या 371 हो गयी। निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को तीन बजे तक नाम वापस लेने का अंतिम समय था जो समाप्त हो गया। वहीं आज प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।

हालांकि चुनाव चिन्ह आवंटित होने के एक दिन पूर्व से ही मेयर और उप मेयर पद के कुछ दिग्गज उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न और बैलेट पेपर की पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिससे जिला निर्वाचन कार्यालय की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए लोग किसी खास प्रत्याशियों के मेलजोल में होने की आशंका जता रहे हैं।

मेयर पद प्रत्याशियों की सूची
अंजु देवी, अशोक कुमार, अशोक प्रसाद यादव, असफाक करीम, कौशल किशोर, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, प्रकाश कुमार, प्रकाश अस्थाना, प्रीती कुमारी, मणि कुमार, ममता रानी वर्मा, रंजीत कुमार गिरी, रणधीर कुमार यादव, रेणु देवी, विनय कुमार सिंह, शिव कुमार व सगीर आलम के नाम शामिल हैं।

उपमेयर के प्रत्याशी
अशोक कुमार, अमन कुमार, अजय कुमार आजाद,अमरेन्द्र कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार,चंदन कुमार, चंदन कुमार, नन्दु राय, प्रकाश कुमार चौधरी, प्रिंस कुमार तिवारी, भाग्यनारायण गिरी, मदन राम, मुमताज अहमद, रवि रंजन, रिंकी श्रीवास्तव, ललीता देवी, डा लालबाबु प्रसाद, लालबाबु यादव, विवेक पराशर, श्यामसुन्दर प्रसाद, संजय कुमार शुक्ला, साजिद हुसैन, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व हरी साह के नाम शामिल हैं।