कर्त्तव्यहीनता, लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित
Bettiah/Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिला के सभी कार्यालय प्रधान बायोमेट्रिक सिस्टम से पदाधिकारियों एवं कर्मियों (संविदा सहित) का शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। बायोमेट्रिक एटेंडेंस कार्य में कर्त्तव्यहीनता, लापरवाही, उदासीनता एवं कोताही बरतने वाले कार्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने समाहरणालय कार्यालय प्रकोष्ठ में पदाधिकारियों को निदेशित किया।
उन्होंने कहा कि जिला के अधिकांश कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराया जाने लगा है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि कुछ कार्यालयों में अभी भी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने को उपस्कर का क्रय लंबित अथवा प्रक्रियाधीन है। पूर्व में कई बार निदेशित किये जाने के बावजूद कार्यालय प्रधान बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराया जाना कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का घोतक है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जिन कार्यालय प्रधान ने अब तक बायोमेट्रिक के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं, वे दिनांक 06 अक्टूबर 2022 तक बायोमेट्रिक डिवाइज का क्रय कर लें, दिनांक 08 अक्टूबर 2022 तक बायोमेट्रिक डिवाइज का इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण करें तथा दिनांक 09 सितंबर 2022 से समाहरणालय सहित जिला के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक एटेंडेंस दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा का अनुपालन नहीं करने वाले कार्यालय प्रधान के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई को उनके विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा। उन्होंने निदेश दिया कि आईटी मैनेजर को निदेश दिया कि जिला स्थापना उप समाहर्त्ता को बायोमेट्रिक डिवाइज का क्रय एवं इंस्टॉलेशन के संबंध में प्रतिदिन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्त्ता शिवाक्षी दीक्षित सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..