Kanpur Accident : सीएम योगी अंतिम संस्कार में हो सकते है शामिल, डयोढ़ी घाट पर हाेगा अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश कानपुर

BP,DESK : कानपुर में शनिवार को हुए ट्रैक्‍टर ट्रॉली हादसे में अब तक 26 लोग जान गंवा चुके हैं। 20 से अधिक लोग अस्‍पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्‍टर पर करीब 50 लोग सवार थे। हादसे के बाद इसकी वजहों की पड़ताल की जा रही है। इस बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से ऐसे हादसों से बचने के लिए एक महत्‍वपूर्ण अपील की है।

सीएम ने कहा है कि ट्रैक्‍टर ट्रॉली का इस्‍तेमाल सवारियों को ढोने के लिए न किया जाए। सिर्फ खेती-किसानी और माल ढुलाई के लिए ही इनका इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में अक्‍सर लोग कार्यक्रमों में समूह में आने-जाने के लिए ट्रैक्‍टर ट्रॉली का इस्‍तेमाल करते हैं।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ड्योढ़ीघाट में अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के अधिकारी हेलीपैड के लिए स्थान खोजने की कवायद में लगे है। महाराजपुर में गंगा तट पर 26 शवों का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया जाएगा। पुलिस प्रशासन शवों के साथ डयोढ़ी घाट जाएगा, वहां पर पहले से व्यवस्था कर ली गई है ताकि कोई समस्या न हो।

इसके लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने हर घर मे जाकर शव ड्योढ़ी घाट ले चलने को कहना शुरू किया तो लोगों ने भी सहमति दी है। ड्योढ़ी घाट पर 13 शवों के लिए चिताएं तैयार कर ली गई हैं, जबकि मृत 13 नाबालिग बच्चों को भूसमाधि दी जाएगी।