SUCI Communist की ओर से लगाई गई गया बुक स्टाल एवं उद्धरण प्रदर्शनी

बिहार मुजफ्फरपुर

विशिष्ट मार्क्सवादी चिंतक शिवदास घोष ने दिया मार्क्सवादी ज्ञान भंडार की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान : बालेश्वर रसूलपुरी

Muzaffarpur,Befoteprint : सर्वहारा के महान नेता शिवदास घोष के कुछ महत्वपूर्ण उद्धरणों की प्रदर्शनी एवं बुक स्टॉल एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) मुज़फ्फरपुर नगर इकाई की ओर से आज देवी मंदिर, रमना रोड, स्थित मनियारी कोठी के निकट लगाई गई। इसका उद्घाटन वरीय अधिवक्ता बालेश्वर राशूलपुरी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता बालेश्वर रशूलपुरी ने कहा कि वर्तमान में हमारा समाज आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक एवं राजनैतिक संकट के दौर से गुजर रहा है। दिन प्रतिदिन जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही है। वहीं जनता के विरोध के हर स्वर को केन्द्र व राज्य सरकार दमन कर रही है।

जबकि सर्वहारा के महान नेता एवं इस युग के विशिष्ट मार्क्सवादी चिंतक कॉमरेड शिवदास घोष ने मार्क्सवादी ज्ञान भंडार में महत्वपूर्ण योगदान करते हुए वर्तमान संकट से मुक्ति एवं हर तरह के शोषण से मुक्त समतामूलक समाज निर्माण का रास्ता दिखाया है। उन्होंने छात्र-नौजवानों, बुद्धिजीवियों एवं आम जनों से बुक स्टॉल पर उपलब्ध नवजागरण एवं आजादी आंदोलन के महान मनीषियों के जीवन संघर्ष, मार्क्सवादी साहित्य एवं सामाजिक सांस्कृतिक विषयों पर पत्र-पत्रिकाएं लेने की अपील किया।

कार्यक्रम का संचालन एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला कमिटी सदस्य विजय कुमार ने किया एवं इस अवसर पर पार्टी के राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह, जिला कमिटी सदस्य विपिन कुमार ठाकुर, मो. इदरीश, काशीनाथ सहनी, कालिकांत झा, उमेश महतो, प्रेम कुमार राम, शिव कुमार, फिरोजा बेगम एवं उदय झा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।