Central Desk : समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. 82 वर्षीय मुलायम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल में भर्ती हैं.
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से बात करके मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सपा अध्यक्ष से भी कहा कि जिस भी संभव सहायता की जरूरत होगी, वह उसके लिए मौजूद हैं.
वहीं मेदांता अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम है. डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है.दवाओं के असर को लेकर उन्हें अगले 24 घंटे का इंतजार है.