अष्टमी व नवमी तिथि को सभी पूजा पंडाल में होंगे शस्त्र पूजन: विभाग मंत्री
Sheohar,BeforePrint : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जिला कार्यसमिति की बैठक विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय एवं विभाग संरक्षक राकेश तिवारी की उपस्थिति में आज गोगल नाथ धाम महादेव मंदिर परिसर में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्याध्यक्ष कमलेश्वरी नंदन सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग संरक्षक राकेश तिवारी ने समस्त जिला वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। कहा कि सेवा कार्य के तहत दुर्गा वाहिनी की बहनों के लिए पूरनहिया और तरियानी प्रखंड में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। सेवा ही हमारा मूल भाव है और इसी भाव से आज विश्व हिंदू परिषद् अपना कार्य करते आ रही है।
विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय ने कहा कि शारदीय नवरात्र पूजा हिंदू आस्था का महापर्व है। इस महापर्व को सभी सनातनी आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाएं। जिला प्रशासन से आग्रह है कि हिंदू आस्था के इस महापर्व मैं सकारात्मक सहयोग दिखाएगी। उन्होंने कहा कि अष्टमी और नवमी तिथि को जिले के अनेकों पूजा पंडाल मे बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा।
मौके पर विहिप जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला मंत्री राकेश सिंह, जिला सह मंत्री प्रकाश मिश्र, संपर्क प्रमुख मधुरेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, बजरंग दल जिला संयोजक सुधीर सिंह, बजरंग दल नगर संयोजक साहिल झा, बजरंग दल संयोजक पिपराही प्रखंड दिवाकर कुमार, अमित कुमार,छोटन कुमार, के अलावे जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।