DESK : देशभर में बुधवार को दशहरा पर्व के दौरान रावण दहन हुआ. वहीं उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में रावण दहन के दौरान ही एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, यहां रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के साथ-साथ ‘गो कोरोना गो’ के पुतले में आग लगाई गई. इसके बाद पुतलो में लगाए गए पटाखे अचानक जनता के बीच जाकर गिरने लगे. जिसके चलते पब्लिक में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. मेले में आये लोग पटाखों से खुद को बचाते हुए वहां से भाग खड़े हुए. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता हैं कि किस तरह पुतलो से निकलकर विस्फोटक पब्लिक में गिर रहा है.
वहीं वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं युद्ध का माहौल हो और रॉकेट से हमले हो रहे हों. इस घटना के कुछ समय बाद ही जब पुतलो में लगा विस्फोटक समाप्त हो गया तो मेले का माहौल भी खुद बा खुद बहुत शांत हो गया. बहरहाल गानियत ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
ये ही नहीं इस दौरान एक सांड (आवारा पशु ) भी मैदान में जा घुसा, जिसके चलते लोगों में एक बार फिर से अफरातफरी का माहौल बन गया. बहराल किसी तरह काफी मशक्कत के बाद पुलिस और आम लोगों के द्वारा इस आवारा पशु को मैदान से बाहर निकाला गया. तब जाकर आम जनता ने राहत की सांस ली. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
जमकर हुई आतिशबाजी
रावण दहन के कार्यक्रम में आई एक महिला पलक अरोड़ा ने बताया कि जब रावण का दहन हुआ. आतिशबाजी शुरू हुई तो आतिशबाजी पब्लिक के बीच में आकर गिरने लगी. जिससे अफरातफरी मच गई लेकिन जैसे ही आतिशबाजी समाप्त हुई तो सब ठीक हो गया. इसी दौरान एक सांड़ भी पब्लिक में आकर घुस गया था. जिससे पब्लिक में फिर से अफरा-तफरी मच गई थी. लोग बाग सोच रहे थे कि यह तुम्हें नुकसान ना पहुंचा दें. लेकिन समय रहते पुलिस ने पहुंचकर उसे शांत कर मैदान से बाहर निकाल दिया.