Sasaram, Arvind Kumar Singh : पुलिस ने मामले के फर्द बयान लेने के बाद 24 घंटे के अंदर तेजाब फेंकने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तेजाब की घटना की पीड़िता से फर्द बयान के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई एसआईटी गठन करके शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी ने स्वीकार किया की तेजाब की घटना की अंजाम दिया।
एसपी आशीष भारती ने एक बयान जारी करके पूरी घटना से पर्दा उठाते हुए बताया कि आपसी विवाद को लेकर के यह तेजाब से हमला करके घटना को अंजाम दिया गया था। बिक्रमगंज थानान्तर्गत शिवपुर गांव में वादिनी कांति देवी एवं उसके 17 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार एवं 13 वर्षीय पुत्री नेहा अपने घर के बरामदे पर थे । उसी समय अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उनके ऊपर तेजाब (एसिड) फेंक दिया गया, जिसमें वादिनी के पुत्र एवं पुत्री जख्मी हो गए । इस संबंध में वादिनी के द्वारा को फर्दब्यान दिया गया जिसके आधार पर बिक्रमगंज थाना कांड सं0 466/22 दिनांक – 04.10.22 धारा – 307/ 326ए /326बी/120बी भा0द0 वि0 दर्ज किया गया ।
इस संबंध में रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि उक्त कांड की जानकारी मिलते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष देवराज राय बिक्रमगंज थाना अनुसंधानकर्ता तथा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर इस कांड का त्वरित उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को त्वरित गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । विशेष टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि उक्त गांव के ही अभियुक्त के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया।
अनुसंधान में यह भी पता चला कि वादिनी से आपसी विवाद के कारण अभियुक्त सुमंत साह पिता रामलाल साह साकिम शिवपुर , थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास के द्वारा घटना कारित किया गया है । उक्त अभियुक्त के द्वारा षडयंत्र के तहत् पहले बैट्री में से एसिड निकालकर उसमें मार्केट से बैट्री का पानी लाकर बैट्री में मिला दिया तथा उक्त का उपयोग कर घटना को अंजाम दिया गया ।
इस प्रकार विशेष टीम के द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त सुमंत साह पिता रामलाल साह, साकिम शिवपुर, थाना- बिक्रमगंज, जिला रोहतास को थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है तथा अभियुक्त के निशानदेही पर अभियुक्त के द्वारा जिस बैट्री से तेजाब निकाला गया था, वह बैट्री एवं जिस बर्तन में तेजाब रखा गया था, शेष बचे तेजाब सहित उस बर्तन एवं जिस मग का तेजाब फेकने में उपयोग किया गया, उसे भी निशानदेही पर जब्त किया गया है ।
कांड को पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया गया । विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है । इस मामले में प्रभावी अनुसंधान त्वरित गति से करते हुए आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है । इस मामले में त्वरित विचारण करा कर अभियुक्त को सख्त से सख्त सजा दिलाया जाएगा । पुलिस ने इस घटना में उपयोग में लाई गई बैट्री जिससे तेजाब निकाली गई थी । जिस मग से अभियुक्त के द्वारा तेजाब फेका गया था , वह मग , जिस कमंडल में तेजाब निकाला गया था,वह कमंडल , दो लीटर के प्लास्टिक के बोतल में करीब 01 लीटर गंगाजल डिस्टील्ड वाटर लिखा हुआ बैट्री में डालने वाला पानी को जब्त किया गया है ।
यह भी पढ़े…..