Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma: गण्डक नदी के नेपाल में अधिग्रहण क्षेत्र में विगत तीन दिन से अनवरत हो रही वर्षा से गंडक नदी का जलस्तर अचानक फिर से बढ़ने लगा है। वर्तमान समय में जलस्तर 04 लाख 45 हजार क्यूसेक के आसपास बना हुआ है। पानी बढ़ने के साथ ही आसपास के क्षेत्र विशेष रुप से नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों में भागम भाग की स्थिति बनी हुई है। गंडक बैराज नियंत्रण कक्ष में कर्त्तव्य पर उपस्थित अभियंताओं की टीम में बेचैनी है। अभियंता टीम के साथ नियंत्रण कक्ष में लगातार कैंप कर रहे हैं। इस बावत गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से मिली जानकरी के अनुसार सावधनी को लेकर गंडक बराज के सभी गेट आंशिक रुप से उठा दिया गया है, लेकिन खतरे की बात नहीं है।
3.14 ग्राम पर लीटर सिल्ट की मात्रा पानी में बढ़ जाने पर बैराज मैनुअल के मुताबिक नहरों के जल स्त्राव को शून्य कर दिया गया है। पोखरा नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना है। इधर गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांव लव कुश घाट, ठाड़ी, चकदहवा, बीन टोली, कान्ही टोला, झंडू टोला में बाढ़ का पानी घुस गया है। यहां तक कि झंडू टोला स्थित एसएसबी कैंप में लगभग तीन फीट पानी बहने की खबर है।
एसएसबी के जवान व ग्रामीण नाव के सहारे ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास कर रहे हैं। झंडू टोला कैंप के निरीक्षक राजीव मिश्र के हवाले से खबर है कि जवान नाव से कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं और ग्रामीणों की सहायता कर रहे है।