Kanpur, Bhupendra Singh : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं को अब पूरे उत्तर प्रदेश में खिलाड़ी ही नहीं मिल रहे हैं| वह दिल्ली जैसे पड़ोसी राज्य पर खेल रहे खिलाड़ियों पर अपनी निगाह जमा बैठा है| लगभग 1 साल से उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में खेलने का इंतजार कर रहे दिव्यांश जोशी को चयनकर्ताओं ने प्रदेश के क्रिकेट टीम में शामिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है| इससे पहले भी दिल्ली में रहकर अपना कैरियर बनाने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है| वही दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी नगर के अंकित राजपूत को स्टैंड बाय में रखना चयनकर्ताओं की कमजोर नजर को चुनौती दे रहा है|दिल्ली के दिव्यांश जोशी और मेरठ के हरदीप सिंह के चयन ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दीं।
गौतमबुद्धनगर के मूल निवासी होने का दावा करने वाले जोशी दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने 10 रन बनाए और एक विकेट लिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने चार नए चेहरों को शामिल करते हुए हैरान कर दिया है, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को जयपुर में 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है। राजपूत को स्टैंडबाय नामित किया गया है।
कानपुर के 28 वर्षीय अंकित राजपूत के लिए, वह 2016 के सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में यूपी के सफल अभियान में 14.21 की औसत से 14 विकेट लेकर तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अब तक के सबसे छोटे प्रारूप के 87 मैचों में 105 विकेट लेकर राजपूत को जयपुर इवेंट के लिए स्टैंडबाय में अंतिम स्थान पर रखा गया है। लकी पेसर ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी मैचों में तीन विकेट लिए। उन्होंने अब तक 29 आईपीएल मैचों में 24 विकेट भी लिए हैं
समीर रिजवी, प्रिंस यादव, हरदीप सिंह और दिव्यांश जोशी नए चेहरे हैं।
करण शर्मा पिछले सीजन में 133 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक बार फिर कप्तान बनाया गया है। मेरठ के समीर चौधरी, जिन्होंने अब तक सात टी 20 मैचों में 16 रन बनाए हैं, को शर्मा का डिप्टी बनाया गया है। मेरठ के युवा रिजवी और गाजियाबाद के बल्लेबाजी ऑलराउंडर प्रिंस यादव दोनों इस सीजन में टी20 प्रारूप में यूपी के लिए डेब्यू करेंगे। जूनियर विश्व कप में भारत के पूर्व अंडर -19 उप-कप्तान और लखनऊ के अक्षदीप नाथ सभी प्रारूपों में 80 मैचों में 1194 रन और 16 विकेट लेकर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं।
दिल्ली से आए गेंदबाज प्रशिक्षक कमजोर नजर से मजबूत अंकित आउट
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ में सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर गेंदबाज प्रशिक्षक के रूप में हाल ही में नियुक्त विक्रमजीत मलिक को अंकित राजपूत की धारदार गेंदबाजी कमजोर नजर आई| जिसके चलते उन्होंने अंकित राजपूत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए आउट कर दिया| इसे मात्र संयोग ही कहा जाएगा कि दिल्ली से आए हुए लोगों को अब प्रदेश ही नहीं खासकर नगर के क्रिकेटरों पर उन्हें क्रिकेट नहीं दिखाई देता|
सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में बीते कई वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं अंकित अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए कई सालों से आईपीएल, दिलीप ट्रॉफी के साथ इंडिया की जूनियर क्रिकेट टीम को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं |अंकित को इस बार प्रदेश की टीम में चयनित ना किए जाने से नगर के क्रिकेटरों में भी मायूसी छा गई है| इस बारे में यूपीसीए की ओर से कोई भी पदाधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है|