आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज आएंगे कानपुर, सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक-चौबंद

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : शनिवार से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन के प्रवास पर कानपुर में रहेंगे। इस दौरान वह संघ के घोष शिविर में हिस्सा लेने के साथ ही बाल्मीकि समाज के लोगों से भी मुलाकात करेेंगे।

पहली बार आरएसएस का घोष शिविर कानपुर में लगने जा रहा है। इसका आयोजन प्रांतीय स्तर पर हर 10 साल में किया जाता है। नवाबगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में इसका आयोजन हो रहा है। करीब 15 सौ बाल स्वयं सवेक पहले ही कानपुर आ चुके हैं। शुक्रवार से बाद्य यंत्रों की प्रैक्टिस भी शुरू हो गई है। संघ प्रमुख मोहन भागवत 8 अक्टूबर को घोष शिविर में भाग लेने कानपुर आ रहे हैं। वह 9 अक्टूबर को वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करेंगे। घोष शिवर में संबोधन और फिर अगले दिन 10 अक्टूबर को कुछ खास लोगों से मुलाकात करो सम्बोधन भी करेंगे। पहले उन्हें दो दिन ही कानपुर प्रवास पर रहना था लेकिन बाद में एक दिन बढ़ाया गया है।

उनके आगमन को लेकर संघ, भाजपा, बजरंग दल और प्रशासन ने तैयारियों पूरी कर ली है। पुलिस एवं प्रशासन ने वीएसएसडी कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज और सभी जगहों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। पुलिस के अधिकारी भी लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।