पालीगंज में बेलगाम ट्रैक्टर ने नाना नानी व नाती को कुचला

पटना बिहार

Patna,Ajit : पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत के रानीतालाब थाना क्षेत्र में बेलगाम ट्रैक्टर चालक ने नाना, नानी और नाती को कुचल डाला। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों लोगों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान काब गांव के निवासी फूलन राम (65 वर्ष), देवंती देवी (62 वर्ष) एवं रजनीश कुमार (16 वर्ष ) के साथ जलपुरा से काब गांव जा रहे थे। इसी क्रम में कल्पा गांव से एक तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर काबगांव के मुख्य मार्ग पर तीनों को कुचल डाला। घटना के बाद ट्रैक्टर एक गड्ढे में जा गिरा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

गड्ढे में गिरते ही ट्रैक्टर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। रानीतालाब थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने जानकारी दी है।
रोहित एक ही परिवार के 3 लोगों की ट्रैक्टर हादसे में कुचल कर मौत के बाद परिवार वालों में रोना पीटना मच गया। वहीं इलाके के लोग घटना के बाद गुस्से में सड़क जाम कर हुआ हंगामा करने लगे।

सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आसपास के थानों की पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन दिलाया और ट्रैक्टर ड्राइवर की गिरफ्तारी का भरोसा देकर सड़क जाम समाप्त कराया। इसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया।