DESK : बिहार की राजनीति में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है. जगदानंद ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की पेशकश की है. बता दें कि बीते रविवार को ही दिल्ली में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें वो नहीं पहुंचे थे. लगातार नाराजगी की बात कही जा रही थी. आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी है.
वहीं ऐसा लगा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की पेशकश के बाद अब लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी इस संकट से उबरना चाह रहे है. आरजेडी के सूत्रों के अनुसार पार्टी की तरफ से नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लालू और तेजस्वी ने अंतिम फैसला भी कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से जिन नामों की चर्चा होती रही उनमें अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावे शिवचंद्र राम और उदय नारायण चौधरी के नाम की भी चर्चा हुई लेकिन अब देखना होगा कि अंतिम तौर पर किसके नाम की घोषणा लालू करते हैं.
बता दें कि ऐसी चर्चा चल रही है कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. जिस दिन जगदानंद सिंह के बेटे और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा पत्र तेजस्वी यादव को सौंपा था उसी दिन जगदानंद ने भरे मन से कहा था कि जो किसानों के हित में काम करता है, किसानों के लिए सोचता है उसको कीमत चुकानी पड़ती है. उसे त्याग भी करना पड़ता है. इसके बाद से जगदानंद सिंह कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं.