DESK : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने इस मैच में 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के कारण कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आखिरी दोनों वनडे मैचों में टीम इंडिया ने सानदार वापसी की.
वहीं, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही कुलदीप यादव ने अपनी कामयाबी का राज भी बताया. उन्होंने कहा कि इस बार मैं मानसिक रूप से स्पष्ट हूं. मुझे पता है कि मुझे क्या करना है. इससे पहले मैं चोटिल था, तो सर्जरी के चलते ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था. लेकिन फिट होकर भारतीय टीम में और आईपीएल में मौका मिला तो अच्छा खेल दिखाने का मौका मिला. गौरतलब है कि इस मैच में कुलदीप यादव ने महज 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके.
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के तीसरे मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इससे पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान शिखर धवन के फैसले को सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को महज 99 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. साउथ अफ्रीका के 99 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 7 विकेट से मैच जीत लिया. साथ ही इस जीत के 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया.