Kanpur : कानपुर में पनकी साइड 3 स्थित दाल मिल में टैंक फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मिल के मालिक ने परिजनों से मामले को दबाने की कोशिश की। इसी दौरान एक लेबर ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन दोनों को हैलट अस्पताल लेकर गई। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर ही दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों मृतक हमीरपुर निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम से ही दोनों ने दाल मिल में काम करना शुरू किया था।
पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर- 3 में बुंदेलखंड एग्रो के नाम से दाल मिल है। मिल में गुरुवार भोर में अचानक बॉयलर फट गया। वहां काम कर रहे कई मजदूर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हमीरपुर के लालपुर कांधा गांव निवासी रिंकू यादव (24) और बलवीर को हैलट में भर्ती कराया गया। जहां जांच के दौरान रिंकू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बलवीर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर मौके से भाग निकला।
मृतक और घायलों के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पनकी पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। मालिक की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया, “फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी। मृतक के परिजनों और मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक पर मानक के विपरीत बॉयलर लगाने से मौत का आरोप लगाया है।