Dinesh Kumar : राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 12 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में गुरुवार को प्राधिकार भवन में प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार मल्ल की अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ताओं की बैठक हुई। प्राधिकार के सचिव ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय लोक अदालत होती है उसमें वादों के निष्पादन में पूर्वी चंपारण जिला प्रदेश के अन्य जिला से आगे रहा हैl
इस वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को हम सभी पूरी निष्ठा से लग कर राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक बना दें। वे पैनल अधिवक्ताओं को सुझाव दिए कि जहां भी विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हो रहा है, वहां लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता को बताकर उन्हें अपने छोटे छोटे वादों को समझौता से समाप्त करा लेने के लिए वह जागरूक करें।
बैठक में मुकेश कुमार, दिनेश्वर प्रसाद मनोज कुमार तिवारी, कृष्णा सिंह, मुक्तिनाथ शर्मा, रामसागर प्रसाद सिंह, अच्युतानंद प्रसाद, शीला सिन्हा, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, शुभेंदु त्रिपाठी, संजय कुमार, भीष्म कुमार आदि पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे।