Sasaram/Arvind Kumar Singh: बिद्युत विभाग की लापरवाही से लगतार जिले में कही न कही मौत हो रही है। जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा है। नोखा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा ओपी अंतर्गत मोजराढ़ गांव में विद्युत धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मोजराढ़ गांव निवासी रामप्रवेश सिह बताये जा रहा हैं। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार की विद्युत धारा प्रवाहित करने वाली तार गिर करके टूटा हुआ था।इसकी चपेट में आने से रामप्रवेश सिंह 58 वर्ष रिटायर्ड आर्मी की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई और विभागीय अधिकारियों से कई बार इसकी सूचना दी गई कि जर्जर तार गिर रहे हैं। इसे बड़ी घटना हो सकती है। यह तार भी कुछ दिन से गिरी हुई थी। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण बड़ी घटना घट गई और रामप्रवेश की विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना स्थानीय थाना को देने के बाद भी आधे घंटे तक थाना नहीं पहुंची।
घटनास्थल के बाद पुलिस को ग्रामीणों शव उठाने से रोक दी। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के विभागीय अधिकारी घटना स्थल पर आए। उसके बाद ही शव को उठाने दी जाएगी। थानाध्यक्ष द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों को घटना से बुलाई जा रही है। थानाध्यक्ष 11 ग्राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है दूध करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। दूसरी घटना संझौली थाना क्षेत्र के सियरुया टोला पर विद्युत धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक सियरुया टोला के स्व. शिव नारायण चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहे हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपने धान के खेत में मोटर लगा कर पटवन कर रहा था और खेत में जाने के क्रम में खेत के पानी में करंट आने पर वहीं पर गिर गया। ग्रामीणों ने देखा तो संझौली में स्थित निजी हॉस्पिटल ले गए जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।सासाराम ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके दाह संस्कार बक्सर में कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 2008 में उसके पिता की भी मौत जो विद्युत धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आने से हुई थी।