Gopalganj: महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है, मोहन प्रसाद

गोपालगंज

Gopalganj: गोपालगंज उपचुनाव को लेकर आज राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इए दौरान राजद समर्थकों के साथ पहुंचे राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन करने के बाद एक सभा मे सामिल हुए जहाँ नामांकन सभा में पहुंचे सूबे कई मंत्री व राजद नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया।

भाजपा के दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी भाजपा से चुनाव मैदान में है तो वही तेजस्वी यादव की मामी व साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव बसपा से चुनाव लड़ रही है जबकि राजद से मोहन प्रसाद गुप्ता को महागठबंधन प्रत्याशी बनाया गया है। मोहन गुप्ता ने कहा कि बिगत 15 वर्षों से जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण गोपालगंज का विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि महागठबंधन इतनी मजबूत है कि उप चुनाव में मेरी लड़ाई किसी से नहीं है मैँ चुनाव जीत रहा हूँ।

राजद प्रत्याशी के नामांकन में मधनिषेध उत्पाद व निबन्धन मंत्री सुनील कुमार, विधि मंत्री शमीम अहमद, कला व संस्कृति मंत्री जितेन्द्र राय, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसरायल मंसूरी समेत दर्जन भर मंत्री व विधायक शामिल हुए। दरअसल जिले में विधानसभा का उप चुनाव 3 नवम्बर को होना है, जिसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है।