DESK : प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय और वीएसएसडी कॉलेज के संयुक्त सहयोग से 20 अक्तूबर को वीएसएसडी कॉलेज में रोजगार मेला लगेगा। इसमें 26 कंपनियां 1303 नौकरियां लेकर आ रही हैं। इसमें 17 कंपनियां कानपुर नगर के लिए नौकरी ऑफर करेंगी, जबकि कुछ कंपनियां पूरे देश और चार कंपनियां गुजरात में नौकरी देंगी।
मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सोमवार से आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक सेवायोजन एसपी द्विवेदी ने बताया कि मेला में आरएसपीएल, दि लैंडमार्क होटल कानपुर, पीवीआर दीप सिनेमा कानपुर, पीवीआर साउथ एक्स मॉल कानपुर, द इंडिया थर्मिट कारपोरेशन लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, एसबी कार, साइन सर्विस ग्रुप,
एलआईसी कॉन चैंबर कानपुर, एनआरजे इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल, जीफोरएस सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया, केटीएल श्रेया इंटरप्राइजेज, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस, तिकोना इंफीनेट, मरकरी ड्राईक्लीनर्स, लेयान ग्लोबल लिमिटेड (रेड चीफ), कॅरियर ब्रिज स्किल सॉल्यूूशन कंपनियां शामिल होंगी।
चयनितों को 9000 से 22 हजार तक का मानदेय दिया जाएगा। हाईस्कूल पास से लेकर आईटीआई, स्नातक, परास्नातक अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी कार्यालय में सोमवार को बायोडाटा जमा कर सकते हैं।