Ayodhya : निर्माण के बाद ऐसा दिखेगा भगवान रामलला का मंदिर, ट्रस्ट ने साझा की नई फोटोज

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

Ayodhya, Beforeprint : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य जारी है।शनिवार को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अयोध्या में मंदिर निर्माण की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरो में देखा जा सकता है कि जब 2023 के अंत तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो कितना भव्य और आकर्षक होगा।

बता दे मंदिर निर्माण के लिए वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर की हर एक चीज बेहद खास और भव्यता से सुशोभित है। रामलला के मंदिर में लगने वाला विजय पताका भी 10 से 15 कुंटल वजन के स्तंभ पर लगाया जाएगा। जमीन से 161 फीट ऊंचे शिखर पर विजय पताका लगाई जाएगी. इसके अलावा हवा से मंदिर या विजय पताका को कोई नुकसान न हो इसको लेकर वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा। जब राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो कैसा दिखेगा, ट्रस्ट की तरफ एनीमेशन इमेज साझा की गई है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार विजय पताका को लेकर मंदिर निर्माण में लगे हुए आर्किटेक्चर ने एक रूपरेखा तैयार की है। मंदिर के मुख्य शिखर से पूरब दिशा में आगे तीन मंडप और होंगे, यानी कि 3 छोटे शिखर जिसमें मुख्य रुप से गुण मंडप, रंग मंडप और नृत्य मंडप होंगे. इसके अलावा मंदिर में पूरब दिशा पर ही सिंहद्वार होगा. गुण मंडप के बगल दाहिने और बाएं तरफ दो मंडप और बनाए जाएंगे. कुल मिलाकर 5 शिखर मंदिर में होंगे।

श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण में कोई भी संख्या पूर्णांक नहीं रखी गई है। भगवान राम की मंदिर निर्माण में पत्थर लगाने का कार्य रात 11:00 बजे तक चलता है। पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था है. चंपत राय ने कहा कि मंदिर में कुल पांच मंडप होंगे, फिर प्रवेश द्वार होगा। मंदिर की संरचना ऐसी है कि 392 खंभे होंगे, जिनकी औसतन ऊंचाई 20 फिट होगी। इस मंदिर की रचना में कोई भी चीज पूर्णांक नहीं है।

यह भी पढ़े..