Kanpur, Beforeprint : नवीन मार्केट को पूरी तरह पार्किंग शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। यहां आने वाले किसी भी वाहन से कोई शुल्क अब नहीं वसूला जा सकेगा। वाहनों से शुल्क वसूलने की शिकायत नगर निगम टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है।
शनिवार को देर शाम पार्किंग स्थल पर अस्थाई दुकानें को लेकर विवाद हो गया। पार्किंग स्थल की जगह को अवैध लोगों के द्वारा अवैध रूप से प्रतिदिन 3 हजार रुपए के किराये पर दिया जा रहा था। जिसका वहां के स्थानीय व्यापारियों ने विरोध कर दिया। वही शॉप कीपर्स एसोसिएशन के महामंत्री सरताज अहमद ने बताया कि पिछले काफी समय से दीपावली त्योहार का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उनका कारोबार ठीक से चल सके। अब त्योहार के नजदीक आते ही अवैध वेंडर्स ने मार्केट के अंदर दुकानें लगानी शुरू कर दी है, जिससे अब व्यापार चौपट हो रहा है। ऐसे में मांग की गई कि त्योहारी सीजन में इन स्ट्रीट वेंडर्स को जगह न दी जाए।
नगर निगम जोनल अधिकारी-1 ने नगर आयुक्त के निर्देश पर नवीन मार्केट शॉप कीपर्स एसोसिएशन की जिम्मेदारी तय की है कि वाहनों की पार्किंग उनकी जिम्मेदारी है और पार्किंग स्थल पर अवैध तरीके से अस्थाई दुकानें भी नहीं लगने दी जाएंगी। वहीं अवैध दुकानें लगने से वाहनों के पार्किंग की समस्या खड़ी हो गई थी।