Muzaffarpur/Beforeprint. महंत दर्शनदास महिला महाविद्यालय (एमडीडीएम कालेज)में सेन्टअप परीक्षा में शनिवार को हुए हिजाब प्रकरण को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए घटना की जांच का आदेश दिया है।
इसके लिए संजीव कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जाँच दल का गठन किया गया है। जिसमें चाँदनी सिंह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस , तथा वैसूर रहमान, जिला लेखा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को सदस्य बनाया गया है। जाँच दल को यह आदेश दिया गया है कि मामले की गहराई से जाँच करते हुए विस्तृत एंव तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।
बताते चलें कि एमडीडीएम कालेज में इंटर की टेस्ट परीक्षा के दौरान एक शिक्षक ने परीक्षा हाल में नकल रोकने के लिए ब्लुटूथ लाने वाली छात्राओं की जांच कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने एक छात्रा से कान खुले रखने के लिए हिजाब हटाने को कहा था।इसपर वह छात्रा आक्रोशित होकर परीक्षा हाल से निकल गई थी।इस मामले को लेकर कालेज में बबाल हो गया था।