Desk : लोजपा (रामविलास) ने भी इसको लेकर बड़ी घोषणा की है. लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. इसकी तैयारी में पार्टी जुट गई है. बता दे कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए तिथि की घोषणा भी हो चुकी है. सभी पार्टी इसकी तैयारी में भी जुट गई है. दिवाली के बाद गुजरात में चुनाव के लिए भी तिथि की घोषणा हो सकती है.
लोजपा (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी को अभी यह निर्णय लेना है कि वह दोनों राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी में मंथन के बाद इसकी भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी. पार्टी चुनाव के तैयारी में जुट गई है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावी तिथियों का ऐलान कर दिया है. मतगणना 08 दिसंबर को होगी. वहीं, गुजरात चुनाव के लिए ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि दिपावली के बाद गुजरात चुनाव के तिथियों की घोषणा होगी. सूत्रों के अनुसार गुजरात के चुनाव भी आठ दिसंबर के पहले हो जाएंगे. लेकिन एक सवाल ये है कि हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा एक साथ क्यों नहीं किया गया?