Purnia: दीवाली में तकरीबन दो हजार कार्टून शराब लाने की फिराक में था शराब माफिया..

पूर्णियाँ बिहार

मधनिषेध विभाग ने तकरीबन 35 लाख रुपये मूल्य के 285 कार्टून शराब को जप्त कर शराब माफियाओं के मंसूबों पर ही पानी फेर दिया..धमदाहा अनुमंडल के मुगलिया पूरनदाहा में होनी थी डिलीवरी

Purnia, Rajesh Kumar Jha: दीवाली के मद्देनजर शराब माफियाओं की थी बड़ी प्लानिंग.शराब माफियाओं ने तकरीबन 2 हजार कार्टून शराब लाने का बनाया था बड़ा मास्टरप्लान. लेकिन मधनिषेध विभाग की मुस्तैदी ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया.बताते चलें कि दीवाली पूजा को लेकर मधनिषेध विभाग के उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने अपनी टीम के साथ शराब को हर हाल में रोकने के लिये एक मास्टरप्लान बनाया है.जिस वजह से पूरी टीम मुस्तैदी के साथ जिलों में बंगाल,पंजाब और अन्य राज्यों से आने वाले सभी वाहनों पर नजर रखे हुए थी.जिसकी पल-पल की जानकारी उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु खुद ले रहे थे और दालकोला चेकपोस्ट पर इसकी कमान मधनिषेध प्रभारी विजय कांत ठाकुर सम्भाले हुए थे और दालकोला चेकपोस्ट की हर गतिविधियों की पल-पल की जानकारी उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु को दे रहे थे.

इतने में उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु को बंगाल के रास्ते शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली.सूचना मिलते ही मधनिषेध की पूरी टीम एक्टिव मूड में आ गई.सूचना के अनुसार दालकोला चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग लगा दी गई थी.शराब माफिया भी शराब की खेप से आगे-आगे चलते हुए,पीछे वाले शराब की गाड़ियों को सूचना दे रहे थे.शराब की गाड़ियों को सूचना मिलते ही इन लोगों ने दालकोला चेकपोस्ट से पहले ही एक पिकअप वेन को मार्ग बदलने को कहा और डाक विभाग की पार्सल वेन को चेकपोस्ट से आने को कहा गया.

दूसरी तरफ मधनिषेध विभाग अपनी पूरी टीम और प्लानिंग के तहत सभी मार्गों पर अपना जाल बिछाकर इंतजार कर रही थी.इसी दौरान जब मधनिषेध की टीम ने पिकअप वेन को रोका और दो लोगों को गिरफ्तार किया.पूछने पर पिकअप वेन वालों ने पूरी कहानी बता दी.उसके बाद डाक विभाग की पार्सल गाड़ी को रोका और दोनों गाड़ियों से 270 कार्टुन शराब जप्त किया गया.दूसरी तरफ दालकोला चेकपोस्ट पर तैनात मधनिषेध प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो,एक टेम्पू और एक मोटरसाइकिल से 150 लीटर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. मधनिषेध विभाग की जानकारी के मुताबिक डाक पार्सल से जप्त 250 कार्टुन शराब को धमदाहा अनुमंडल के मुगलिया पुरनदाहा में डिलीवरी होनी थी और पिकअप वेन से जप्त 20 कार्टुन शराब को नौगछिया में डिलीवरी होनी थी.