Buxar: डुमरांव विधायक ने चौंगाई के महादलित टोला पंहुच लिया स्थिति का जायजा

बक्सर

Buxar, Beforeprint: चौगाईं के महादलित टोला से चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद उग्रता की घटना के सम्बन्ध में भाकपा-माले के डुमराँव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह ने चौगाईं महादलित टोला पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि चौगाईं के इस टोले में ना ही कोई शराब बेचता है ना ही उत्पाद विभाग ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था वो लोग शराब पिये हुए थे। गिरफ्तार लोगों ने व उनके परिजनों ने जब शराब पीने की पुष्टि के लिए मेडिकल जाँच सर्टिफिकेट की मांग की तो जाति सूचक गाली गलौज किया गया और बल प्रयोग की गई।

विधायक डा. सिंह ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि इस पूरे टोले में कोई महादलित परिवार शराब निर्माण के धंधा से नहीं जुड़ा है। यहाँ दूसरे लोग शराब का कारोबार करते हैं इसके खिलाफ महादलित टोले के लोग लगातार शिकायत करते रहें हैं। लेकिन मुरार पुलिस इसके उलट लगातार दलित टोले में छापे मारकर जबरन घर में घुसकर बेटियों-औरतों को बेइज्जत करने का काम करती है।

विधायक ने कहा कि पुलिस -प्रशासन की मनमानी एवं दलित विरोधी कार्यवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे ताकि बिहार में ये जो गरीबों के विश्वास के साथ सरकार बनी है उसपर गरीबों का विश्वास बना रहे। विधायक ने मुरार पुलिस पर महादलित परिवार पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की कार्यशैली जनता की पक्षधर होनी चाहिए न की गरीबों पर जुल्म-अत्याचार करने वालों और माफियाओं-गुंडों के संरक्षण के लिए। विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा महादलित टोले के लोगों पर किये गए झूठे मुकदमे के वापसी को आगे की कार्रवाई करेंगे।