–युद्धवीर सिंह अभी भी विकिपीडिया में यूपीसीए के सचिव
Kanpur, Bhupendra Singh : उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और उनके वेबसाइट डेवलपर को विकिपीडिया में ध्यान देने की शायद आवश्यकता नहीं पड़ रही। विकिपीडिया और यूपीसीए की अपनी वेबसाइट पर भारी अंतर देखने को मिल रहा है, जिसमें पूर्व सचिव को अभी भी सचिव, पूर्व प्रशिक्षक को वर्तमान प्रशिक्षक के साथ ही अन्य पदों के लिए पूर्व सदस्यों को अभी भी विकिपीडिया में शामिल कर रखा है। जबकि यूपी से एक ही अपनी वेबसाइट पर सभी को उनके पदों के नाम के आगे स्थापित रखा है।
यूपीसीए के पदाधिकारियों और उनके सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है। जब यूपीसीए की वेबसाइट और विकिपीडिया में तो अध्यक्ष का नाम एक ही दिखाई दे रहा है जो निधिपति सिंघानिया के नाम पर अंकित है जबकि सचिव के स्थान पर वेबसाइट में प्रदीप गुप्ता तो विकिपीडिया में युद्धवीर सिंह सचिव पद पर तैनात हैं। यही नहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य प्रशिक्षक मृत्युंजय त्रिपाठी को विकिपीडिया में अभी भी खेल सिखाने के लिए ही पंजीकृत कर रखा है, तो यूपीसीए के वेबसाइट में अभी अजय यात्रा का नाम है नहीं चढ़ा है।
इतने भारी अंतर को देखने के लिए यूपीसीए के पदाधिकारियों को तनिक भी समय नहीं है जिससे उस अंतर को दूर किया जा सके और लोगों के भ्रम को तोड़ा जा सके। या तो इसे सोची समझी रणनीति कही जा सकती है कि जब मुख्यधारा के लोग ही काम देख रहे हो तो विकिपीडिया के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उन्हीं का नाम सर्वोपरि रखना उनकी विविशता मात्र है। इससे भी बडी गलती विकिपीडिया पर नजर रखने वाले पदाधिकारियों की है जिन्हों ने अभी तक पूर्व सचिव ज्योगति बाजपेयी और निदेशक शोएब अहमद को स्वदर्गीय नही माना और उनके नाम तक नही मिटवा सके। जबकि इन दोनों को गोलोकवासी हुए भी लम्बा समय बीत चुका है।जबकि अगर देखा जाए तो विकिपीडिया पर डाटा चढाए जाने का अभी साल भी नही बीता है क्योंकि उसमें निधिपति सिंहानिया को अध्यक्ष दिखाया जा रहा है जो बीते दिसम्बर महीने में चुनाव के दौरान सदस्यों की ओर से चुने गए थे।
यह भी पढ़े..