Shahjahanpur : नगर निकाय चुनाव के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष ने की बैठक

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर

बैठक में भावी प्रत्याशियों समेत भाजपा पदाधिकारी रहे मौजूद।


Kalan,Dinesh Mishra: नगर पंचायत कलान में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिसके तहत आज आज ब्लॉक परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें नगर पंचायत चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष ने सभी भावी प्रत्याशियों से एक दूसरे की बुराई न करने के लिए कहा।इसके साथ ही उन्होंने सभी भावी प्रत्याशियों से सिर्फ कमल के निशान पर वोट मांगने के लिए कहा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा, नगर पंचायत चुनाव प्रभारी विनय शर्मा, जिला सह संयोजक विजय मोहन मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री शिक्षक संघ संजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह जी, समाजसेवी भाजपा नेता पूर्व प्रधान राम गोपाल वर्मा, ब्लाक प्रमुख पति राहुल वर्मा, नगर संयोजक एवं मण्डल महामंत्री सुगम सक्सेना नगर पंचायत आवेदक एवं सभासद आवेदक आदि भाजपा कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।