Sheohar/Ravi Shankar Singh : पिपराही प्रखंड के मीनापुर बलहा उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में 215 उत्पादक किसानों के बीच ₹120098.16 पैसे का वितरण अवधेश कुमार पटेल “मुखिया” ग्राम पंचायत राज मीनापुर बलहा की अध्यक्षता में की गई विशिष्ट अतिथि प्रभारी शिवहर श्री सतनारायण राय एवं मंच संचालन सह पथ पर्यवेक्षक मुरारी बापू उपस्थित थे ।
वही प्रभारी शिवहर द्वारा बताया गया कि एन ए आई पी -4 में किसानों को मुफ्त सीमेन दिनांक 01.08. 2022 से 31.05. 2023 तक टैग लगे मवेशी को दी जा रही है। महिलाओं के द्वारा पशुपालन करने को लेकर जोर दिया गया। मुखिया जी द्वारा बताया गया की समिति से किसानों को दूध का मशीन से जांचउपरांत गुणवत्ता के आधार पर कीमत भुगतान किया जाता है साथ ही पशुओं को टीकाकरण, संतुलित पशु आहार , कीड़े की दवा तिमुल संघ मुजफ्फरपुर उपलब्ध कराया जाता है इससे किसानों का आर्थिक एवं सामाजिकविकास हो रहा है ।
वही पर्यवेक्षक मुरारी बाबू द्वारा बताया गया की किसानों के खरीद मूल्य में ₹2 रुपया से ₹3 तक की वृद्धि की गई है किसानों को समिति से जुड़ने हेतु आग्रह किया गया। मौके पर पर्यवेक्षक मंजय झा समिति के अध्यक्ष राम जुलुम सहनी ,सचिव संतोष कुमार, पवन कुमार ,कामेश्वर प्रसाद ,नगेंद्र प्रसाद यादव ,उमेश राय एवं सैकड़ों किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़े…