Big News : अब कानपुर के इन महाविद्यालयों से छात्र कर सकेंगे पीएचडी

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : अब महिला महाविद्यालय, जुहारी बालिका पीजी कॉलेज, एएनडी गर्ल्स कॉलेज, डीजी पीजी कॉलेज से छात्र भी पीएचडी कर सकते है। वही अभी तक इन महाविद्यालयों में सिर्फ छात्राओं का ही प्रवेश होता था। इस फैसले को लेकर महिला कॉलेज पहले विरोध कर रहे थे। फिलहाल अब यह फैसला विवि में प्राचार्य व कनवीनर की बैठक में लिया गया है।

वहीं, पीएचडी छात्रों को अब अपना रिसर्च सेंटर तय करने के लिए एक बार 5000 रुपये का समान शुल्क जमा करना होगा। अभी तक कॉलेज अपने स्तर पर शुल्क तय कर छात्रों से वसूलते थे। शुक्रवार को सीएसजेएमयू के एकेडमिक सेंटर में संबद्ध प्राचार्यों व कनवीनर की बैठक हुई। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पीएचडी व नई शिक्षा नीति से जुड़े कई मुद्दे रखे गए और उनका फैसला भी हो गया। महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने बताया कि जिन कॉलेजों में परास्नातक कोर्स संचालित होते हैं, वहां रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे। अब रिसर्च सेंटर के लिए छात्रों से एक समान शुल्क तय कर दिया गया है।

पीएचडी छात्रों की उपस्थित दो माह तक रजिस्टर पर होगी, इसके बाद विवि की ओर से सभी केंद्रों पर उपस्थिति के लिए बॉयोमीट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। छात्रों की उपस्थिति का सत्यापन प्राचार्य व सुपरवाइजर करेंगे। प्रो. द्विवेदी ने बताया कि जिन कॉलेजों में एमएससी कोर्स संचालित हैं और वहां अनुदानित शिक्षक न होने पर सेल्फफाइनेंस शिक्षक भी सुपरवाइजर के रूप में काम कर सकता है। ऐसे कॉलेजों में फाइनल एग्जाम में विवि पैनल उपलब्ध कराएगा। नई शिक्षा नीति के तहत परास्नातक कोर्स में भी विवि ने कॉलेजों से हर संकाय के आधार पर माइनर कोर्स की सूची मांगी है, जिसे विवि लागू करेगा और अगले सेमेस्टर से छात्र माइनर विषय का चयन कर सकेंगे। इस बैठक में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य व विभिन्न विषयों के कनवीनर मौजूद रहे।