Russia Ukraine War : यूक्रेन पर पुतिन का हमला जारी, दागे गए 36 रॉकेट, करीब डेढ़ लाख लोग अंधेरे में

देश-विदेश

CENTRAL DESK : यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन की सेना की तरफ से बमबारी जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने यह दावा किया है कि मॉस्को की तरफ से शनिवार को बड़ा हमला कर 36 रॉकेट दागे गए. हालांकि, उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर को मार गिराया गया, लेकिन कुछ मिसाइलों से बिजली संयंत्रों और पानी केन्द्रों को निशाना बनाया. इसकी वजह से करीब डेढ़ लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. जेलेंस्की ने आगे कहा कि मॉस्कों की तरफ से जानबूझकर आम नागरिकों को टारगेट कर उन पर हमले किए जा रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग आठ महीने पहले शुरू हुई लड़ाई अब अपने खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष का कोई अंत नहीं दिख रहा है. यूक्रेन पर रूसी हमलों का असर और गहरा दिखने लगा है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, यूक्रेन डटकर रूसी हमलों का सामना कर रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई मंचों से यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की ओर इशारा कर चुके हैं, जिसके बाद से रूस के परमाणु हथियार के इस्तेमाल की संभावना जोर पकड़ती जा रही है.

एनरहोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव ने कहा कि शहर में बिजली और पानी के केंद्रों को निशाना बनाया गया है. यूक्रेन के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में स्थित क्रीवयी रिह में एक बिजली संयंत्र मिसाइल हमलों से बुरी तरह नष्ट हो गया. यह रूसी मिसाइलों का नागरिक ठिकानों पर ड्रोन से किए हमलों का नतीजा है. कीव ने इन हमलों के लिए रूस को ड्रोन की आपूर्ति करने वाले उसके पश्चिमी सहयोगी ईरान की कड़ी आलोचना की है.

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि रूसी हमले में अब तक 6322 यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें 397 बच्चे शामिल हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 9634 नागरिक घायल हुए हैं. वहीं, रूसी हमलों ने यूक्रेन की 40 फीसदी से ज्यादा बिजली पैदा करने वाली क्षमताओं को खत्म कर दिया, जिससे पूरे देश में ऊर्जा राशनिंग और आपातकालीन ब्लैकआउट हो रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया, कीव को झुकाने के लिए मॉस्को इसके ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है.

ईरान की निंदा
कई देशों और अंतरराष्ट्रीय निकायों ने रूस की सेना को यूक्रेन के खिलाफ ड्रोन की आपूर्ति करने पर उसकी आलोचना की है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार से यूक्रेन पर ड्रोन हमले विनाशकारी साबित हो सकते हैं. इस बीच व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बयान जारी कहा कि अमेरिका के पास इस बात के सबूत हैं ईरानी सैनिक क्रीमिया में रूसी सैनिकों की ड्रोन हमलों में मदद कर रहे हैं साथ ही यूक्रनी नागरिकों और बुनियादी ढांचों पर हमले कर रहे हैं.