Gopalganj: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सात जन्मों में भी भारतीय जनता पार्टी जदयू से गठबंधन करने नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था चौपट है. गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में प्रचार करने गोपालगंज पहुंचे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी साफ छवि की महिला उम्मीदवार हैं.
महागठबंधन प्रत्याशी के बारे में झारखंड से लेकर बिहार तक के लोग इतिहास-भूगोल और क्रियाकलाप जान चुके हैं. गोपालगंज में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कुसुम देवी संस्कारिक महिला प्रत्याशी हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी के विषय में लोगों को पता है कि उनका इतिहास-भूगोल क्या रहा है. झारखंड से लेकर बिहार तक उनका जो क्रियाकलाप है, सब लोग जानते हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में नित्यानंद ने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था चौपट है.
गोपालगंज भी उससे ज्यादा प्रभावित है. यहां विकास अवरुद्ध हो गया है. गुंडों का बोलबाला है और बहू-बेटियों, मां- बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार हो जा रहा है. खुलेआम हत्या कर दी जाती है और जहां लूट की खुली छूट मिल गई है. अपराधियों को संरक्षण मिलता है और उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी वर्ग का कहीं से भी वोट नहीं मिल पा रहा है. लोग भारतीय जनता पार्टी को पसंद कर रहे हैं.