UP : CM योगी दिवाली मनाने वनग्राम पहुंचे, कहा- दिवाली जैसी दिव्यता और भव्यता नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी

उत्तर प्रदेश

Yogendra Yadav : सीएम योगी आदित्‍यनाथ दीपावली पर गोरखपुर पहुंचे हैं। उन्‍होंने यहां वनटांगिया ग्राम जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में 80 करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। लगातार 16वें साल वनटांगियों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि दिवाली जैसी दिव्यता और भव्यता हमें नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी। सत्य, न्याय और धर्म के रास्ते पर चलकर ही परिवर्तन संभव है। उन्‍होंने कहा कि भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास से लौटने के बाद पूरा देश उत्सव मनाता है। अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। योगी ने कहा कि आजादी के बाद वनटांगिया को न्याय नहीं मिला था।

2017 में राजस्व ग्राम का दर्जा मिला ही, सम्मान से जीवन जीने के लिए शासन से मदद मिली। इसके पहले सीएम योगी ने दीपावली पर्व के मौके पर श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भगवान राम और हनुमंत लला से प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

हनुमानगढ़ी में पुजारी राजू दास ने मुख्यमंत्री को दर्शन पूजन कराया। इस दौरान उन्होंने सरपंच संत रामदास से भी मुलाकात की। इसी कड़ी में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री मणिराम छावनी पहुंचे। मणिराम छावनी में उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।