Indian Army: जवानो के साथ दिवाली मानाने कारगिल पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला

देश-विदेश

Central Desk : पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली के खास मौके पर करगिल पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान जवान बेहद उत्साहित और खुश नजर आए. उन्होंने पीएम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाई. इस बार वे करगिल पहुंचे और सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर त्योहार मनाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को मिठाई खिलाई और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर सेना के जवानों का जोश एक दम हाई दिखा.पीएम मोदी के पहुंचने की खुशी में भारतीय सेना के जवानों ने देशभक्ति गीत गाए. पीएम मोदी ने भी तालियों के साथ उनका अभिवादन किया. पीएम ने सेना के जवानों से कहा कि आज नौसेना के ध्वज से वीर शिवाजी की प्रेरणा जुड़ गई है. आज पूरे विश्व की नजर भारत पर है, भारत के बढ़ते सामर्थ्य पर है, जब भारत की ताकत बढ़ती है तो शांति की उम्मीद बढ़ती है विश्व में संतुलन आता है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि करगिल में भारतीय सेना ने आतंक के फन को कुचला था, ऐसी दिवाली मनी थी कि लोग आज भी याद करते हैं. वहीं उन्होंने यूक्रेन वॉर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन में लड़ाई छिड़ी तो हमारा प्यारा तिरंगा भारतीयों के लिए सुरक्षा कवच बना. पीएम मोदी ने करगिल में मेजर अमित से मुलाकात की, जिनसे वह पहले नवंबर 2001 में गुजरात के बलाचडी में एक सैनिक स्कूल में मिले थे.