Kanpur, Adarsh : उत्तर प्रदेश के सजेती में जल्द ही राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से जमीन मांगी है। एडीएम फाइनेंस की ओर से एसडीएम को पत्र भेजकर जमीन मांगी गई है। आयुर्वेदिक अस्पताल में हर तरह की बीमारी का इलाज होगा। आयुर्वेदिक विधि को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने की तैयारी है। इसकी पहल हो गई है। कई जमीनों को चिन्हित किया गया है।
इसी कड़ी में सजेती में अस्पताल खोला जा रहा है। फार्मासिस्ट इंचार्ज सुरेश कुमार ने डीएम को पत्र भेजकर जमीन मांगी है। डीएम के निर्देश पर एडीएम फाइनेंस ने जमीन देने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने एसडीएम से खाली जगह की सूची मांगी है। जिससे वहां पर अस्पताल को खुलवाया जा सके। इससे पहले जिला प्रशासन एटीएस मुख्यालय समेत अन्य विभागों को भी जमीन दे चुका है।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय खुलने पर वहां पर एक छत के नीचे हर बीमारी का इलाज होगा। डाक्टर से लेकर फार्मासिस्ट तक तैनात किए जाएंगे। पूरी टीम बैठकर एक साथ इलाज करेंगी। एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के लिए जमीन मांगी गई है। उसे तलाशा जा रहा है। जल्द ही चिन्हित करके जमीन को दिया जाएगा। जिससे अस्पताल को खुलवाया जा सके।