PATNA : सीपीआई एमएलसी केदार पांडे का सोमवार को निधन हो गया था, उनका पार्थिव शरीर बिहार विधान परिषद के प्रांगण में लाया गया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नीतीश कुमार ने केदार पांडे को लेकर कहा कि उनके निधन से बहुत दुख हुआ है। वह हमेशा समाज की सेवा करते थे। सीएम नीतीश ने कहा कि हाउस के अंदर बेहतर तरीके से सारी बात को रखते थे। पूरे बिहार के बारे में कोई बात होती थी तो वह कहते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा उनके प्रति सम्मान का भाव है।आपको बता दें, केदार पांडे की तबीयत खराब चल रही थी। इसको लेकर सीएम नीतीश हमेशा उनके बेटे से बातचीत करते रहते थे। सीएम ने बताया कि अचानक उनका निधन हो गया।
उन्होंने जो कुछ काम किया है हम चाहेंगे कि जितनी बातें कही है एक अलग बिहार विधान परिषद में उनकी स्मृति में पब्लिश किया जाए। वे एक महत्वपूर्ण इंसान हैं। मैं चाहूंगा कि उनकी अलग से एक कॉपी बनाई जाए।