नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए

सासाराम

Sasaram beforprint: जिले के नगर परिषद नोखा के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एव अकुस राज ने नोखा के छठी घाट तालाबों का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए इनमें नगर परिषद में भलुआही छठी घाट नाहर डग स्थित शिव मंदिर, सूर्य मंदिर पोखरा लालगंज सहित नगर परिषद में पड़ने वाले सभी छठी घाट का निरीक्षण किया और इनमें निरीक्षण के दौरान के निर्देश दिया जिनमें कहा कि,

1छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराना,
2समुचित बैरिकेडिंग कराना,
3आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना,

4.वॉच टावर स्थापित करना ,
5घाट के जल का ट्रीटमेंट/सफाई
6छठ समितियों के साथ बैठक
7गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए लाल रस्सी लगाना
8गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करना,
9ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था रखना,
10संपर्क मार्गों की मरम्मती
11खतरनाक घाटों का चिन्हीकरण एवं बैरीकेडिंग,
12घाटों के संपर्क पथों की आवश्यक मरम्मती,
13छठ पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों का आवश्यक सहयोग प्राप्त करना,
14चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,
15रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
16पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण, निरीक्षण के क्रम में सतनारायण प्रसाद राजीव कुमार सिंह संजय कुमार जैन सहित कई लोग मौजूद रहे