Jai Shankar : पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सैफई पहुंचकर नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह 10:30 बजे गुलाम नबी आजाद दिल्ली से सड़क मार्ग से चलकर सैफई पहुंचे।
जहां समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके बाद वहां मौजूद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सहित सभी परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा कि नेताजी हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए खड़े रहे। अनुभवी नेता मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है। वो हमेशा गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए खड़े रहे। उनके साथ 1987 से मेरे लंबे जुड़ाव की यादें हैं।
इस दौरान करीब आधा घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद सैफई सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवास पर रुके। इस दौरान दोनों काफी चर्चा करते रहे और नेताजी के संस्मरण याद किए। इसके बाद गुलाम नबी आजाद सड़क मार्ग से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।