बिहार में फिर पोस्टर वार, JDU का BJP और RSS पर हमला, लिखा- नीतीश कुमार को PM बनाओ

बिहार

DESK : बिहार में महागठबंधन और बीजेपी के बीच बयानबाजी के साथ अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. दीपावली और छठ की बधाई के बहाने पटना में जेडीयू ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला किया है. मंगलवार को पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जेडीयू की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. इसमें नीतीश कुमार को पीएम बनाने की बात लिखी गई है. पोस्टर के जरिए दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा की शुभकामना भी दी गई है. इसके साथ ही तंज कसते हुए बीजेपी और आरएसएस का फुलफॉर्म लिखा गया है. बीजेपी मतलब- “बेचकर जाएंगे पूरी”. वहीं आरएसएस का मतलब लिखा गया है- “राष्ट्रीय सरकारी संपत्तियां”. कुल मिलाकर जेडीयू ने बीजेपी प्लस आरएसएस का मतलब यह लिखा है- “बेचकर जाएंगे पूरी राष्ट्रीय सरकारी संपत्तियां”.

वहीं जेडीयू के नेता अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बताया- “हम लोग बिहार की जनता को त्यौहार की बधाइयां दे रहे हैं. इसके साथ-साथ बीजेपी के कारनामों को भी जनता के बीच पोस्टर के जरिए दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसने बिहार को अलग पहचान दी है. बीजेपी लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है. यह पोस्टर के जरिए दिखाया गया है”.

पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की भी तस्वीर लगी है. साथ में ललन सिंह, विजेंद्र चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार की भी तस्वीरें लगी हैं. पोस्टर के आखिरी हिस्से में लिखा गया है कि “जनता बेहाल, दीमक खुशहाल, दीमक भगाओ, नीतीश को पीएम बनाओ.” यह भी लिखा गया है- “देश की सरकारी संपत्तियों में दीमक लग चुकी है”.