Rakesh : आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) बीते मंगलवार चंदौली दौरे पर थे. चंदौली में सकलडीहा के भठ्ठी गांव में स्वागत सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे निरहुआ को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद निरहुआ ने जनसंबोधन भी किया. इस दौरान बीजेपी सांसद समाजवादी पार्टी पर खासा हमलावर नजर आए. उन्होंने सपा के विधायकों को निकम्मा तक कह दिया. निरहुआ ने कहा कि सपा के दस-दस विधायक हैं, लेकिन सभी निकम्मे हैं. किसी ने कुछ नहीं किया. बताया जा रहा है कि मंच पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने निरहुआ का जमकर स्वागत किया और तालियां बजाईं. इस दौरान स्टेज से खड़े होकर दिनेश लाल यादव ने हिन्दी और भोजपुरी में लोगों को खूब हंसाया. वहीं, आजमगढ़ में खराब सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में सपा के दस विधायक हैं, लेकिन सभी निकम्मे हैं. बीजेपी को आए अभी केवल चार महीने ही हुए हैं. हालांकि, सभी सड़कों को पास करा लिया गया है. जल्द ही सड़क सुधार का काम शुरू हो जाएगा.
जनसभा को संबोधित करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करना चाहती है. जनता का हित नहीं, बल्कि अपना हित सोचने का काम करती है. वहीं, चंदौली में दिनेश लाल निरहुआ मूड में दिखे. उन्होंने मंच से ललकारते हुए कहा कि ‘असली यादव देश के बचल कुछ अखिलेश के’. उनका कहना था कि देश में जो असली यादव बचे हैं, वही देश के काम आने वाले हैं. बाकी सब अखिलेश के काम आएंगे. इसके बाद जमकर तालियां बजीं.
दरअसल, बट्ठी स्थित एजुकेश एंड फाउंडेशन ग्रुप की तरफ से ‘योगी सेंटर’ चलाया जा रहा है, जहां के प्रतियोगी परीक्षाओं और बाकी कार्यक्रमों में विजयी हुए बच्चों को निरहुआ ने पुरस्कार दिया. सभी को पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद निरहुआ ने उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत कर सफलता पाने की बात कही.