Desk : भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना से मिलकर बिहार में होे रहें दो विधानसभा के उपचुनाव के संबंध में ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना से मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह के द्वारा जेल में बंद रहने के बावजूद मतदाताओं को गैरकानूनी तरीके से प्रभावित करने कि शिकायत किया है तथा उन्हें पटना के बाहर किसी अन्य जेल में हस्तांरित करने की मांग की है।
साथ ही गोपालगंज विधानसभा के चुनाव में राजद प्रत्याशी के द्वारा अपने शपथ-पत्र में मुकदमा संख्या-2119/2022 (गिरिडीह, झारखण्ड) को छिपाने के संबंध में षिकायत किया। उक्त प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से विधान पार्षद अनिल शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भू, भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर आदि थे।