West Champaran: बांसी-चौतरवा मुख्य मार्ग स्थित नदी थाना के पास बाइक कार भिड़ंत

पश्चिमी चंपारण

दोनों गाड़ियों में लगी आग, जलकर खाक, बाइक पर लदा कई लीटर पेट्रोल से आग
युपी से बड़े पैमाने पर हो रही डीजल पेट्रोल की तस्करी

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma: पश्चिम चम्पारण जिला के नदी थाना क्षेत्र के बांसी चौतरवा मुख्य मार्ग के नैनाहा ढाला के पास एक कार एवं बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। सीधी टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे दोनो गाड़ी जलकर खाक हो गई। उपर्युक्त दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया है। उसका प्राथमिक उपचार उपस्वास्थ्य केंद्र पतिलार में करने के बाद उत्तम चिकित्सा रेफर कर दिया। जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाइक सवार बाइक पर कई लीटर पेट्रोल एवं डीजल लदा बताया गया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच घटना की छानबीन में जुट गई है।

सूत्र बताते हैं कि चौतरवा थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी एक युवक यूपी से अपने बाइक पर कई लीटर पेट्रोल व डीजल लेकर अपने गांव जाने के क्रम में बेतिया से आ रही एक कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक पर लदा पेट्रौल, डीजल के कारण दोनों गाड़ियों में भयंकर आग लग गई।दुर्घटना के बाद देखते-देखते जलकर दोनों गाड़ियां खाक हो गई। बाइक सवार को गंभीर चोट लगी है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नदी थाना पुलिस ने घायल को पतिलार हॉस्पिटल पहुँचाया, वहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। कार सवार गाड़ी का कांच तोड़कर किसी प्रकार जान बचाने में सफल रहा। कार में सवार लोगो को हल्की चोट आई हैं। कार में रखा दो लेपटॉप एवं अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। नदी थाना के एएसआई नंदलाल ने बताया कि दोनों गाड़ी बुरी तरह से जल चुकी हैं एवं घायलों की चिकित्सा कराया जा रहा है।