Kanpur : छठ पर घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने घाटों का किया निरीक्षण

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : छठ पूजा पर शहर में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर ने एक-एक घाट का अफसरों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही घाट पर गोताखोर और पीएसी के जवान अलर्ट रहेंगे। छठ पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो-एंट्री का सख्ती से पालन करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की।

पुलिस कमिश्नर ने खुद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी एन समेत तीनों जोन के डीसीपी और एसीपी समेत अन्य अफसरों के साथ एक-एक घाट का निरीक्षण शुरू कर दिया है। उन्होंने अटल घाट, रानी घाट, मैग्जीन घाट, सीटीआई नहर, विजय नगर, गोविंद नगर, पनकी समेत अन्य नहरों पर छठ पूजा के लिए बने घाटों का निरीक्षण किया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। घाट पर सभी थानेदारों, चौकी इंचार्ज, दरोगाओं और महिला कांस्टेबलों की सख्ती से ड्यूटी लगाई गई है।

यह रहेगा सुरक्षा का इंतज़ाम –
पुलिस और आयोजन कमेटी के बीच संवाद के लिए व्हाट्सएप ग्रुप।
गंगा स्नान करने वाले सभी घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस और पीएसी।
सभी पीएसी की मोटरबोट और गोताखोर रहेंगे एक्शन मोड में।
ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग का सख्ती से किया जाएगा पालन।
घाटों पर गोताखोर, थानेदार और चौकी इंचार्ज का नंबर बोर्ड पर लिखा रहेगा।
सीसीटीवी के जरिए कंट्रोलरूम से भी घाटों की निगरानी होगी।
नगर निगम घाटों की सफाई और रोशनी का इंतजाम करवा रहा।

यह भी पढ़े..