Kanpur : अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अब दुकानदारों को दी गई पीओएस मशीन

कानपुर

DESK : कानपुर जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अब पीओएस मशीन के जरिए स्कैन करके ही बोतलों की बिक्री होगी। इसके लिए जिले में 862 शराब दुकानदारों को पीओएस मशीन दी गई है। अब बिना पीओएस मशीन से स्कैन किए शराब को नहीं बेचा जाएगा। ऐसा नहीं करने वाले शराब दुकानदारों पर कार्रवाई होगी।

जिले में मिलावटी व अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पीओएस मशीन बेस्ड बिक्री को लागू किया गया है। इसके जरिए हर बोतल को स्कैन करके बेचा जाएगा। स्कैन करते ही बोतल पर दर्ज बार कोड से पूरा ब्योरा आ जाएगा। थोक दुकानों से निकलने वाली शराब व फुटकर दुकानों पर बिकने वाली शराब का मिलान पीओएस मशीन के जरिए हो जाएगा।

इससे पूरे स्टॉक की भी जानकारी रहेगी। किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा होने पर तत्काल रोक लगेगी। पीओएस मशीन चलाने की ट्रेनिंग दुकानदारों व उनके सेल्समैन को दी गई है। लगातार उनकी मानीटरिंग भी हो रही है। दुकानों की जांच के दौरान मशीन व बार कोड की भी जांच की जा रही है।